समांगी मिश्रण क्या है? परिभाषा, प्रकार, उदाहरण

आज के इस पोस्ट में हमलोग चर्चा करेंगे कि समांगी मिश्रण क्या है? समांगी मिश्रण के प्रकार तथा यह भी जानेंगे की समांगी मिश्रण कैसे विषमांगी मिश्रण से अलग है| Samangi Mishran kise kahte hai? यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े|

जब दो या दो से अधिक तरह के पदार्थ, तत्व या यौगिक को आपस में मिलाया जाता है और मिलाने के बाद में किसी भी प्रकार का रासायनिक क्रिया नहीं होती है तो यह मिश्रण कहलाता है|

मिश्रण मूलरूप से दो तरह के होते है एक समांगी मिश्रण और दूसरा विषमांगी मिश्रण| इस पोस्ट में हमलोग समांगी मिश्रण से जुड़े सारे तथ्य जैसे समांगी मिश्रण की परिभाषा, समांगी मिश्रण के प्रकार और उदाहरण के माध्यान से बिलकुल आसान भाषा में समंझने की कोशिश करेंगे की आखित समांगी मिश्रण किसे कहते है?

समांगी मिश्रण क्या है? समांगी मिश्रण की परिभाषा

समांगी मिश्रण ऐसे मिश्रण को कहते है जिसमे अवयवी यानि तत्व या यौगिक को मिलाने के बाद उसे मिश्रण में अलग-अलग देखा न जा सके| मिश्रण के इस प्रकार में मिलाये जाने वाले तत्व, यौगिक या पदार्थ को आपस में मिलाके मिश्रण तैयार करने के बाद यह पहचाना न जाए की मिश्रण में किन दो तत्व, यौगिक या पदार्थ को मिलाया गया है|

जैसे हम जब जल और शक्कर को मिलाके मिश्रण तैयार करते है तो जो मिश्रण प्राप्त होता है उसे समांगी मिश्रण के नाम से जाना जाता है क्युकि जल और शक्कर के मिश्रण में हम जल और शक्कर को अलग अलग नही देख सकते इसीलिए यह समांगी मिश्रण का सबसे अच्छा उदहारण है|

समांगी मिश्रण के गुण-

समांगी मिश्रण के कुछ गुणों को निम्नलिखित बताया गया है|

  • इस मिश्रण का संगठन समान होता है।
  • समांगी मिश्रण के कणो का आकार नैनोमीटर के समान होता है।
  • यह टिंडल प्रभाव नहीं दर्शाते।

समांगी मिश्रण के उदहारण-

  1. जल और शक्कर का मिश्रण
  2. जल और लवण का मिश्रण
  3. जल और शराब का मिश्रण
  4. हवा

आज के इस पोस्ट में हमलोग से पढ़ा कि समांगी मिश्रण क्या है? समांगी मिश्रण का परिभाषा और उदहारण| उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको जरुर कुछ सिखने को मिला होगा अगर मिला है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे|

Writing Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *