Purnea University Part 1 Practical Exam Date and Admit Card Download

Purnea University Part 1 Practical Exam Date and Admit Card Download: अगर आप पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे है और आप सेशन 2021 से 2024 है तो आपका पार्ट 1 का परीक्षा हो चूका होगा| और अगर आपके विषयों में प्रैक्टिकल विषय भी शामिल है तो आपका प्रैक्टिकल का परीक्षा अभी तक नहीं हुआ होगा|

और विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि Purnea University Part 1 का प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगा, उसी का सलूशन लेकर हम आज इस पोस्ट के माध्यम से आपके पास आये है, इस पोस्ट में हम आपके साथ Purnea University Part 1 के प्रैक्टिकल परिक्सः से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे परीक्षा दिनांक और एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी शेयर करेंगे|

Purnea University Part 1 Practical Exam Date and Admit Card

Purnea University Part 1 Exam 2021-2022

पुरनिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढने वाले सभी विद्यार्थी जिसका सेशन 2021 से 2024 तक है उनका पार्ट 1 का परीक्षा 17 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच लिया जा चूका है परन्तु अभी तक प्रैक्टिकल का परीक्षा नहीं लिया गया है| और विद्यार्थी यह जानने के लिए परेशान हो रहे है कि इसका प्रैक्टिकल का परीक्षा कब लिया जायेगा|

Purnea University Part 1 Practical Exam Date

दरअसल जब भी परीक्षा होती है तो उसके पहले या परीक्षा के कुछ ही दिन के बाद प्रैक्टिकल टेस्ट भी ले लिया जाता है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के पार्ट 1 के परीक्षा के बाद अभी तक इसका प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं लिया गया है|

इसका एकमात्र कारण यह है कि पार्ट 1 का परीक्षा ख़त्म होते है, कक्षा 12 का वार्षिक परीक्षा शुरू हो गया जिसके कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय को प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजन करने का समय नहीं मिला और अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हुआ है|

लेकिन क्या बारहवीं का परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल का परीक्षा होगा? इसमें भी संका है क्योंकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ घोषणा नहीं किया गया है और बारहवीं परीक्षा के महज 2 दिन बाद ही दसवीं का वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाला है|

अगर दसवीं के वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले पूर्णिया विश्ववद्यालय प्रैक्टिकल के परीक्षा का आयोजन नहीं करती हो तो पार्ट 1 का प्रैक्टिकल परीक्षा 10वीं के वार्षिक परीक्षा के बाद ही हो सकता है|

Purnea University Part 1 Practical Admit Card

बहुत सारे विद्यार्थी के मन में यह भी सवाल आ रहे है कि क्या हमे प्रैक्टिकल के लिए भी एडमिट कार्ड दिया जायेगा? इसपर पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा कोई भी तर्क नहीं किया गया है| आधिकारिक रूप में प्रैक्टिकल के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का सुचना अभी तक जारी नहीं किया गया है|

विश्वविद्यालय का सुचना आने के बाद ही यह जानकारी मिलेगी कि हमे एडमिट कार्ड मिलेगा या उसी एडमिट कार्ड के माध्यम से प्रवेश करने का अनुमति दिया जायेगा| झूट के ख़बरों से सावधान रहे|

Suraj Sharma

Suraj Sharma is a Author of this blog who writes Education related information in simples languages so that every students can understand easily.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *